Friday, March 21, 2025

            जुराली में कुएं में चार ग्रामीणों की मौत पर सांसद ज्योत्सना महंत ने शोक जताया

            Must read

            कोरबा । लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुराली डिपरापारा में शुक्रवार को कुएं में चार ग्रामीणों की आकस्मिक मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना जाहिर की है। सांसद ने कहा है कि यह घटना काफी हृदय विदारक है जिसमें पिता को बचाने के लिए पुत्री की भी जान चली गई। एक अन्य रिश्तेदार व पड़ोसी ने भी इनके जीवन की रक्षा के लिए अपनी जान गंवा दी।

            सांसद ने पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर से लेते हुए पीडि़त परिवारों को उचित राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। सांसद ने सक्ती जिले के ग्राम किकिरदा में पिता और दो पुत्रों सहित पांच लोगों की भी कुएं में हुई मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। सांसद ने समस्त ग्रामवासियों से अपील की है कि पुराने और गहरे कुएं में उतरने का जोखिम न उठाएं।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article