Saturday, July 27, 2024

    राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा की तारीखें तय,

    Must read

    राज्य के अनिल द्विवेदी बैठक में हुए शामिल



    रायपुर/ कोरबा:- ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा राष्ट्रीय रेफरी प्रोग्राम के तारीखों का एलान ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 25 नवंबर कर्नाटका के बेंगलुरु शहर के सेंचुरी क्लब में तय कर लिए गए है।


    राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव अनिल द्विवेदी शामिल हुए। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर इशारी के गणेश महासचिव आर डी मंगेशकर कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गिल उपाध्यक्ष संतोष मोहंती, शैलेंद्र श्रीवास्तव, शकुन सिंह हिरण्य सेकिया, टी हर्षवर्धन टी एफ आई के प्रशासनिक अधिकारी टी कुमार एवं मनोज कुमार सहित 18 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया उक्त बैठक में देशभर में होने वाली सब जूनियर, जूनियर कैडेट, सीनियर, एवं ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के संबंध में चर्चा हुई इस चर्चा में ओपन फेडरेशन कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप का नाम प्रबंध कार्यकारिणी ने ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत श्री हरीश कुमार मेमोरियल के नाम से करने का प्रबंध कार्यकारिणी आम सहमति से फैसला लिया है।इस फैसले से देशभर के खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है ।
    इन राज्यों को मिली मेजबानी जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में20से 22 जनवरी तक होगी, कैरेट चैंपियनशिप तेलंगाना के राजधानी हैदराबाद में फरवरी में होगी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप पुडुचेरी में 17 फरवरी से19 फरवरी तक आयोजित होगी । नेशनल रेफरी सेमिनार केरल और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में करने का निर्णय लिया गया ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप स्वर्गीय हरीश कुमार मेमोरियल हरियाणा में आयोजित की जाएगी।

        More articles

        Latest article