Monday, February 10, 2025

          जिले में पदस्थ संयुक्त/डिप्टी कलेक्टर के प्रभार में परिवर्तन करते हुए की गई नवीन पदस्थापना

          Must read

          कोरबा 31 अगस्त 2024।कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ संयुक्त/डिप्टी कलेक्टर के प्रभार में परिवर्तन करते हुए नवीन पदस्थापना जारी की है।

          जिसके अंतर्गत एसडीएम कोरबा  श्रीकांत वर्मा की नवीन पदस्थापना जिला कार्यालय कोरबा में की गई है। इसी प्रकार एसडीएम कटघोरा के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर सरोज कुमार महिलांगे को एसडीएम कोरबा का प्रभार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा पात्रे को एसडीएम पाली का प्रभार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रुचि शार्दूल की नवीन पदस्थापना जिला कार्यालय कोरबा, एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा रोहित कुमार को एसडीएम कटघोरा एवं डिप्टी कलेक्टर  तुलाराम भारद्वाज को एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा का प्रभार सौंपा गया है।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article