Saturday, April 26, 2025

        नर्सिंग छात्रा ने किराए के मकान में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी…

        Must read

          सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर के केदारपुर मोहल्ले में एक नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ग्राम रेवापुर के आश्रित ग्राम लवाईडीह की निवासी बताई जा रही है, जो अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। इस दुखद घटना के बाद परिवार और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।

          घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतका नर्सिंग की छात्रा थी और अंबिकापुर के केदारपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

          आत्महत्या की इस घटना से छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा दुख है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके। फिलहाल पुलिस द्वारा छात्रा के परिवार, दोस्तों और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की संभावित वजहों को समझा जा सके।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article