कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय -सीमा की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
गरियाबंद 09 अगस्त 2024/ कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। साथ ही समय सीमा के प्रकरणों की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय – सीमा के अंतर्गत लंबित सभी प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिकता वाले कार्यो को पहले करे, जिससे कि आमजनों को त्वरित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाये। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। बच्चों के पढ़ाई एवं भविष्य को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला अधिकारियों को स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र, खाद-बीज गोदाम सहित अधीनस्थ कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने एसडीएम को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए महिला स्वसहायता समूह की बैठक लेकर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। जिससे कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनी रहे। गतिशक्ति संचार पोर्टल इंटरनेट सेवा को तेजी से विस्तार करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसके लिए सभी शासकीय कार्यालय जीआईएस लोकेशन में अपलोड करे। गतिशक्ति संचार पोर्टल” केंद्र और राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों और सेवा प्रदाताओं सहित सभी हितधारकों के बीच एक सहयोगी संस्थागत तंत्र है, जो एकल इंटरफ़ेस के माध्यम से राइट ऑफ़ वे आवेदन प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाता है। उन्होंने पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले में निवासरत कमार एवं भुंजिया परिवारों को सभी मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने को कहा। साथ ही अधिकारियों को इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने संपूर्णता अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने गरियाबंद जिले में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, ई-केवाईसी, पीएम किसान सम्मान निधि, लैंड सिडिंग, आधार अपडेशन, खाद-बीज के भण्डारण के उठाव की जानकारी, पीएम विश्वकर्मा सहित अन्य अद्यतन प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आवारा मवेशियों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने, सड़क से पशुओं को हटाने लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क पर बैठने एवं घुमंतु मवेशियों को नजदीकी गौशाला एवं गोठान में पकड़ कर वहा रखने को कहा साथ ही जानबूझ कर सड़क पर पशु छोड़ने वाले मालिकों पर जुर्माने की कार्यवाही भी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में सीईओ जिला पंचायत रीता यादव, एडीएम अरविंद पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, पंकज डाहिरे, राकेश गोलछा सहित सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।