Friday, September 20, 2024

        27 जुलाई को निगम क्षेत्र के 07 वार्डो पर आयोजित होंगे जनसमस्या निवारण शिविर

        Must read

        27 जुलाई से 10 अगस्त तक नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत वार्डो में निर्धारित तिथियों पर लगेंगे शिविर

        कोरबा 26 जुलाई 2024 । राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन प्रारंभ हो रहा है, पखवाडे़ के प्रथम दिन 27 जुलाई को निगम क्षेत्र के 07 वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जुलाई को वार्ड क्र. 10 नहर रोड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस पानी टंकी सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 28 क्षमता विकास भवन दशहरा मैदान आरपीनगर, वार्ड क्र. 24 दशहरा मैदान एमपीनगर, वार्ड क्र. 35 हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 43 मंगल भवन दर्री व वार्ड क्र. 54 सर्वमंगला नगर दुरपा छोटे दशहरा मैदान सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार क्रमशः आगामी 10 अगस्त तक निर्धारित तिथियों में निगम के सभी वार्डो में शिविर लगाए जाएंगे। आयोजित किए जाने वाले इन शिविरों में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञाप्तियॉं, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार आदि के साथ-साथ नल लिकेज, नलों में पानी न आना, नाले-नालियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट का बंद रहना आदि आमजन की दिन प्रतिदिन की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाएगा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article