Wednesday, September 11, 2024

        स्वच्छ भारत मिशन : बी.टेक., बी.ई. स्नातकों को दी जाएगी स्वच्छ ट्यूलिप इंटर्नशिप

        Must read


        इच्छुक आवेदक 05 अगस्त 2024 तक कर सकते हैं आनलाईन आवेदन

        कोरबा 26 जुलाई 2024।भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा बी.टेक., बी.ई. स्नातकों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ ट्यूलिप इंटर्नशिप कराई जाएगी, जिसकी अवधि 12 सप्ताह रहेगी। इच्छुक आवेदक 05 अगस्त 2024 तक आनलाईन पोर्टल https://internship.aicte-india.org में अपने आवेदन कर सकते है।
        नगर पालिक निगम कोरबा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा बी.टेक., बी.ई. स्नातकों को स्वच्छ ट्यूलिप इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार नगर पालिक निगम कोरबा में उक्त इंटर्नशिप के प्रतिभागियों की संख्या 07 रहेगी, प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के पश्चात 07 प्रतिभागियों का चयन कर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी तथा इन चयनित प्रतिभागियों को 12 सप्ताह की उक्त इंटर्नशिप दी जाएगी। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को दिशा निर्देशों के अनुरूप सम्पूर्ण अवधि के लिए प्रतिभागी राशि के रूप में 4500 रूपये एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, साथ ही पोर्टल के माध्यम से विस्तृत प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। इंटर्नशिप प्राप्त करने के इच्छुक बी.टेक., बी.ई. स्नातक आवेदक 05 अगस्त तक आनलाईन पोर्टल https://internship.aicte-india.org में अपने आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 77730-02665 पर काल किया जा सकता है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article