Wednesday, September 11, 2024

        कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर श्री गोलछा ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

        Must read

        स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सकों की उपस्थिति का लिया जायजा

        गरियाबंद 03 अगस्त 2024/ जिला अस्पताल में प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर  दीपक अग्रवाल ने जिला अधिकारियों को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। इसी तारतम्य में संयुक्त कलेक्टर  राकेश गोलछा ने विगत दिवस जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए ओपीडी एवं आईपीडी में मौजूद चिकित्सकों की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया। संयुक्त कलेक्टर श्री गोलछा ने निरीक्षण के दौरान बताया कि वर्तमान में बारिश के मौसम होने के कारण अभी वायरल बुखार के काफी मामले आ रहे हैं। शाम की ओपीडी में भी मरीज पहुंच रहे हैं। निरीक्षण के दौरान आवश्यकतानुसार चिकित्सक उपलब्ध पाए गए। उन्होंने रोस्टर बनाकर शाम की ओपीडी में अनिवार्य रूप से चिकित्सकों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया। श्री गोलछा ने एनआरसी वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 3 बच्चे दाखिल थे।

        आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों के माध्यम से गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी सेंटर तक लाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री गोलछा ने दवाईयों की उपलब्धता के लिए स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। अस्पताल के स्टोर में आवश्यक दवाईयां उपलब्ध पायी गई।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article