Thursday, December 5, 2024

        स्वामित्व योजना : अधिकार अभिलेख अंतर्गत हितग्राहियों की सूची का किया गया अंतिम प्रकाशन

        Must read

        जांजगीर-चांपा 07 नवम्बर 2024। स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला सर्वेक्षण अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ भू-राजस्व संहिता (भू-सर्वेक्षण तथा भू-अभिलेख) नियम 2020 के नियम 17 में अंतर्विष्ट उपबंधो के अनुसरण में सर्वसाधारण के लिए यह उद्घोषणा जारी की है ग्राम/नगर बरगांव पटवारी हल्का क्रमांक / सेक्टर क्रमांक 17 तहसील नवागढ के अधिकार अभिलेखों को जिला सर्वेक्षण अधिकारी अथवा इस प्रयोजन के लिए प्रयोजन के लिए प्राधिकृत अधिकारी द्वारा अंतिम रूप दिया जायेगा। अधिकार अभिलेखों की प्रति एतद् द्वारा जिला कार्यालय का सूचना पट्ल/जिले की वेबसाईट janjgir-champa.gov.in पर प्रदर्शित की गई है जिसमें प्रस्तावित संशोधनों के समस्त ब्यौरे वर्णित है। यदि किसी प्रविष्टि में किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो 08/11/2024 तक दावा/आपत्ति जिला कार्यालय/तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।उक्त प्रकाशन की प्रति संबंधित ग्राम पंचायत भवन और तहसील के सूचना पटल जिला कार्यालय के सूचना पटल या जिला के वेबसाइट में देख सकते है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article