Friday, September 20, 2024

        बैंक कर्मचारियों से मारपीट के आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

        Must read

        बिलासपुर। प्रार्थी अंकित भूषण लाल शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक शाखा तखतपुर जिला बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 22.07.24 दोपहर करीब 12/00 बजे बैंक के क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश जायसवाल बैंक का काम कर रहे थे उसी दौरान केबिन में घुसकर शाखा के ऋण धारक लाभम तोंडे एवं उसके साथी विकास भारद्वाज तथा बेनिस भारद्वाज द्वारा प्रेम प्रकाश जायसवाल से अपने ऋण संबंधी जानकारी मांगी गई एवं जानकारी देने से पूर्व ही नशे में धुत्त उक्त तीनों व्यक्ति मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए हमें जान से मारने की एवं हमारे परिवार वालो को हानि पहुंचाने की धमकी देते हुए बैंक के शासकीय काम में बाधा डालते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 366/24 धारा 132, 121(1), 221, 296, 351(2) 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

        मामले की गंभीरता को देखते हुए हालत से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर थाना तखतपुर की पेट्रोलिंग टीम भेज कर आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना की जा रही है

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article