Thursday, December 5, 2024

        जीरो एरर के साथ मतदान दल को वितरित हो पोलिंग किट

        Must read

        प्रेक्षक सहित कलेक्टर की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित

        कोरबा 19 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान दलों को पोलिंग किट का वितरण समय पर सुनिश्चित करने आज कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षकद्वय प्रेमसिंह मीणा(आईएएस), कैलाश सुखदेव पगारे,कलेक्टर अजीत वसंत, नोडल अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाई,जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, सहायक नोडल अधिकारी विकास चौधरी की उपस्थिति में पोलिंग किट तैयार करने वाले कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किट में निर्धारित सामग्री उपलब्ध हो,ताकि जीरो एरर के साथ मतदान दल रवाना हो सके और मतदान हो। प्रशिक्षण में बताया गया कि सीईओ कार्यालय से प्राप्त पोलिंग किट में किसी प्रकार की सामग्री की कमी तो नहीं है। कर्मचारियों को सभी सामग्री का मिलान करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में अंतिम जाँच 4 मई को करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डॉ बोगी शंकर राव,सुशील गुप्ता आदि उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article