Saturday, July 27, 2024

    एचटीपीपी विद्युत संयंत्र की मेजबानी में विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता शुरू

    Must read

    कोरबा 19 दिसंबर 2022- इस हॉकी टूर्नामेंट में नए खिलाड़ियों को अपनी खेल कला को निखारने का मौका मिलेगा। वे भविष्य में अच्छे खिलाड़ी बनेंगे। खेल भावना के साथ हॉकी खेलें और जीत केवल खिलाड़ी की ही होगी। यह विचार एचटीपीपी संयंत्र के मुख्य अभियंता कमलेश डोंगरे ने पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किया। हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम की मेजबानी में विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता में विद्युत कंपनी के 09 रीजन की टीम हिस्सा ले रही है। एचटीपीपी आवासीय परिसर स्थित लाल मैदान में हर रोज 4-4 मैच खेले जाएंगे।


    पहले दिन मेजबान और गत वर्ष की विजेता टीम कोरबा पश्चिम एचटीपीपी व बिलासपुर रिजन बीच पहला मैच हुआ। जहां कोरबा पश्चिम की टीम ने पहले ही मुकाबले को 10-00 से जीतने में सफल रही।
    तीन दिनों तक चलने वाले इस मुकाबले में विद्युत कंपनी के 9 टीम हिस्सा ले रही है।वही प्रतियोगिता दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पॉवर कंपनी के राष्ट्रीय मुकाबले में चयनित किया जाएगा।

        More articles

        Latest article