Sunday, February 16, 2025

          प्रताप प्रीमियर लीग का हुआ समापन,राजपूत डेसेर्ट्स किंग्स दीपका बनी विजेता

          Must read

          मुख्य अतिथि एएसपी यूबीएस ने खिलाड़ियों दी शुभकामना

          कोरबा ।राजपूत क्षत्रिय समाज के समाजिक संगठन प्रताप फाउंडेशन के द्वारा प्रताप प्रीमियर लीग जिला स्तरीय दो दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन समाज के द्वारा जिला में पहली बार आयोजित किया गया था।
          जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। जो की एस ई सी एल मुड़ापार खेल मैदान में खेला गया। सेमीफाइनल में राजपूताना वरियर्स, राजपूत डेसेर्ट्स किंग्स, राजपूत लायंस, प्रताप वारियर्स ने जगह बनाई थी। सेमीफाइनल मैच खेलते हुए राजपूत डेसेर्ट्स किंग्स व प्रताप वारियर्स ने फाइनल मुकाबले के लिए जगह बनाई। अंतिम में राजपूत डेसेर्ट्स किंग्स ने मैच खेलते हुए जीत दर्ज किया व प्रताप प्रीमियर लिग का ख़िताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।  अन्य खिलाडियों को मेडल से सम्मानित किया गया।
          समापन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यु बी एस चौहान व विशिष्ट अतिथि कोरबा जिला जेल के जेलर विजयानंद सिंह उपस्थित रहे।
          साथ ही समाज के युवा वर्ग, वरिष्ठजन व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article