नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य कार्यालय साकेत एवं जोन कार्यालयों में प्रस्ताव निरीक्षण के लिए उपलब्ध
कोरबा 08 जुलाई 2024। कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र को 67 वार्डो में विभाजित करते हुए प्रत्येक वार्ड की सीमा का निर्धारण संबंधी प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जो नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य कार्यालय साकेत भवन एवं निगम के सभी जोन कार्यालयों में कार्यालयीन समय पर निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं, इन प्रस्तावों के संबंध में कोई आपत्ति व सुझाव आगामी 07 दिन के भीतर लिखित रूप से कलेक्टर, जिला कोरबा को प्रस्तुत किए जा सकेंगे।