Friday, September 20, 2024

        नगरीय निकायों में किया जा रहा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन

        Must read


        शिविर में आमजनों की सुनी जा रही समस्या

        एमसीबी/31 जुलाई 2024/ नगरीय निकाय मनेन्द्रगढ़ में शासन के निर्देशानुसार जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन 27 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जा रहा है। जिसमें मनेन्द्रगढ़ नगरीय क्षेत्र में आज दिनांक तक 09 वार्डों से 131 मांग, 34 शिकायत इस प्रकार कुल 165 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 25 आवेदनों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है।

        गौरतलब है की शासन के शासन के आदेश के परिपालन में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु सभी योजनाओं के प्रभारियों की ड्यूटी लगाकर वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि इसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिल सके, उक्त शिविर से वार्ड वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और काफी संख्या में वार्ड वासी शिविर में उपस्थित हो रहे हैं, जिसकी मुनादी भी निकाय द्वारा निरंतर कराया जा रहा है, जनसमस्या पखवाड़ा शिविर में अत्यधिक मात्रा में उपस्थित होने हेतु जनप्रतनिधियों के द्वारा अपील भी की जा रही है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article