Saturday, September 14, 2024

        पुसौर पुलिस ने ट्रक से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार

        Must read

        आरोपी के कब्जे से 02 एक्साइड बैटरी बरामद

        रायगढ़ । जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बैटरी चोरी के मामले को शीघ्र सुलझाया गया है। 12 अगस्त 2024 को बेनीकुंज निवासी शेख वाहिद अली (40) ने थाना पुसौर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि 20 जुलाई 2024 की रात उनके ट्रेलर वाहन (क्रमांक CG 13 AT 9794) से दो एक्साइड एक्सप्रेस बैटरियां चोरी हो गई थीं। घटना स्थल ठेंगापाली के पास स्थित पेट्रोल पंप का था, जहां ट्रक खड़ा था।

        शेख वाहिद अली की रिपोर्ट पर पुसौर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की। थाना प्रभारी रोहित बंजारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले में गहन जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान सक्रिय सूचनातंत्र मुखबीर से मिली सूचना और संदेह के आधार पर संदेही तोषसागर चौहान (23) निवारी दर्रीपाली पुसौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में संदेही ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने 20 जुलाई की रात को साईं फ्यूल पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रेलर से बैटरियां चुराई थीं।

        पुलिस ने आरोपी तोषसागर के मेमोरेंडम के आधार पर चोरी दो एक्साइड बैटरियों (₹30,000) को बरामद किया। थाना प्रभारी रोहित बंजारे के नेतृत्व में इस कार्रवाई में एएसआई उमाशंकर विश्वाल, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय, आरक्षक धर्नुजय चंद बेहरा और ओशानिक विश्वाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिससे इस मामले को इतनी जल्दी सुलझाया जा सका। गिरफ्तारी के बाद आरोपी तोषसागर चौहान को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article