कवर्धा से पहुंचे कौशल साहू ने लाफ्टर शो प्रस्तुत कर दर्शकों किया लोटपोट
राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला के 13वें दिन स्थानीय कलाकारों के लिए बने मंच में कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति भैसमुंडी के ममता सेन और साथियो ने मानस प्रसंग की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। जामगांव के लोकराम साहू ने रामायण के अंतर्गत राम भगवान के बाल लीलाओं का व्याख्यान किया। सेमरा के चंद्रहास साहू ने परंपरागत वेशभूषा धारण किए राउत नृत्य की प्रस्तुति दी।
भटगांव धमतरी के मिथलेश गजेन्द्र ने मानस भजन की प्रस्तुति दी। बरबाहरा गरियाबंद के लेखपाल साहू ने भी भजन संध्या के माध्यम से राम न चले हनुमान के बिना….. जैसो गीतों की प्रस्तुति दे कर भक्तिमय माहौल बना दिया। बारूला फिंगेश्वर के चंद्रप्रकाश मारकंडे ने मंगल भजन की प्रस्तुति दी गई जिसमें घासीदास बाबा के रास्ते में चलने के संदेश गीत के माध्यम से दी। कौशल साहू कवर्धा में लाफ्टर शो प्रस्तुत कर दर्शकों को लोटपोट कर दिया। गोपर भाटापारा नीलकंठ साहू खंजेरी वादन गायन की प्रस्तुति दी। नांदघाट के सकुन साहू ने जस गीत और सुआ गीत की प्रस्तुति दी। लिमतरा के गंगा प्रसाद साहू की टीम ने लोक नाचा की प्रस्तुति दी। कंडरका के खिलेश्वरी साहू ने सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी।