Wednesday, September 11, 2024

        मल्टीलेवल पार्किंग के शेष बचे कार्यो हेतु होगी पुनः निविदा, कार्य पूर्ण न करने पर पुराने ठेकेदार की एस.डी., पी.जी. की राशि राजसात

        Must read

        कार्य पूर्ण न करने के कारण कार्य को किया गया निरस्त

        कोरबा 30 जुलाई 2024। कोरबा शहर में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग के शेष बचे कार्यो के लिए नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पुनः टेंडर किया जाएगा। निर्माण एजेंसी मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन कम्पनी बिलासपुर द्वारा कार्य पूर्ण न करने पर निगम द्वारा कार्य को निरस्त करते हुए निर्माण एजेंसी की अमानत राशि, सुरक्षा निधि व परफार्मेन्स गारंटी की राशि को राजसात कर लिया गया है।
        यहॉं उल्लेखनीय है कि कोरबा शहर में आमनागरिकों व्यापारीबंधुओं को मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के मद्देनजर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वर्ष 2017 में सुनालिया चौक दर्री रोड मुख्य मार्ग पर नहर के किनारे जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत 15 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का ठेका निर्माण एजेंसी मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन कम्पनी आजाद नगर सरजू बागीचा बिलासपुर को दिया गया था। निर्माण एजेंसी द्वारा मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के पश्चात कार्य बंद कर दिया गया, नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शेष 30 प्रतिशत कार्य पूरा करने हेतु उक्त निर्माण एजेंसी को क्रमशः 06 बार नोटिस जारी किए गए तथा कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए, किन्तु निर्माण एजेंसी द्वारा शेष कार्य करने में कोई रूचि नहीं दिखाई गई और न ही आज पर्यन्त कार्य प्रारंभ किया गया। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने उक्त सम्पूर्ण प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नियमों के तहत निर्माण एजेंसी की अमानत राशि, सुरक्षा राशि व परफार्मेन्स गारंटी की राशि को राजसात करने के आदेश दिए हैं, साथ ही उक्त निर्माण एजेंसी को नगर पालिक निगम कोरबा की निविदाओं में भाग लेने हेतु 01 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

        निगम की इस कार्यवाही से विकास कार्यो में आएगी तेजी

        निगम के विकास व निर्माण कार्यो के संपादन में उदासीनता व लापरवाही प्रदर्शित कर शहर के विकास में अवरोध उत्पन्न करने वाली निर्माण एजेंसियों के विरूद्ध आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा लगातार की जा रही इन कार्यवाहियों से शहर के विकास व निर्माण कार्यो में गति आएगी, समयसीमा में निर्माण कार्य पूरे होंगे तथा कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी। आयुक्त सुश्री ममगाई ने निगम के अभियंताओं व निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि विकास कार्यो में लापरवाही व गुणवत्ताहीनता की स्थिति किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article