Saturday, July 27, 2024

    ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार बनेंगे रूलर पार्क:- नवीन सिंह

    Must read

    ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार बनेंगे रूरल पार्क; नवीन सिंह

    गोठान में रूरल इंडस्ट्रीज पार्क का भूमि पूजन


    कोरबा,पाली,दीपक शर्मा:- पाली ब्लॉक के केराझरिया और नोनबिर्रा दो गोठान को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप मे विकसित किया जा रहा है। जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार और आय के साधन उपलब्ध होंगे।”
    श्रम एवं कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य नवीन सिंह ठाकुर ने पाली के निकट केराझरिया गोठान मे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के भूमि पूजन के अवसर पर उक्त बातें कहीं।उन्होंने कहा कि छग के कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार जो भी योजना बना रही है उसका लाभ और लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे प्रयासरत है।ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और ज्यादा मजबूती देने के लिए, युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके, आर्थिक दृष्टि से समृद्ध हो सकें इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने पार्क का शुभारंभ किया है।पार्क के माध्यम से स्थानीय,छोटे और लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।इससे आर्थिक मजबूती मिलेगी और जब लोग समृद्ध होंगे तो प्रदेश भी समृद्ध होगा। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत लाल, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, जनपद सदस्य कपिल दास, सत्य नारायण पैकरा गजेंद्र सिंह जसवंत लकरा ,अंशुमन पांडे, अगर दास आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी, शास्त्री जी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ममता यादव,जनपद ceo वीरेंद्र राठौर ,पशु चिकित्सा अधिकारी यू के तंवर, कृषि अधिकारी घनश्याम डिक्सेना, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

        More articles

        Latest article