Saturday, July 27, 2024

    इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गांधी जयंती के अवसर पर चलाया स्वच्छता अभियान

    Must read

    इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गांधी जयंती के अवसर पर चलाया स्वच्छता अभियान

    कोरबा/पाली,दीपक शर्मा :- इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में महात्मा गांधी जी के जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम रखा गया, स्कूल के प्राचार्य एच.आर. ओग्रे तथा स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अनिल कश्यप ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्राचार्य तथा कश्यप गुरुजी ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने सभी बच्चों को प्रेरित किया,प्राचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद कराया,महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर छात्रों ने प्रातः जयंती मनाने के पश्चात् स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्कूल बस से प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे,वहां मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के पश्चात् आसपास के क्षेत्र की सफाई किया गया,बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित थे, वे झाडू पकड़ कर सफाई करने लगे,उन्हें इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा था, इस कार्यक्रम को संपादित करने में स्कूल के डायरेक्टर राकेश मिश्रा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्राचार्य एच. आर. ओग्रे. ने अपने स्टाफ के साथ मंदिर परिसर की सफाई की,प्राचार्य ने कहा की स्वच्छता हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है , इससे बहुत सारे बीमारियों से बचा जा सकता है। महात्मा गांधी स्वयं साफ सफाई पर बहुत ध्यान देते थे । इनके इस कार्य को देखकर प्रति वर्ष उनके जन्मदिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है । इंडियन पब्लिक स्कूल पाली के छात्रों को स्टाफ के वरिष्ठ शिक्षक अनिल कश्यप, दुर्गेश धीवर, संदीप तिवारी सर, श्रीमती रीना डिक्सेना, श्रीमती ललिता अनंत, श्रीमती खुशबू चावड़ा मैम आदि ने स्वच्छता कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।

        More articles

        Latest article