Wednesday, March 26, 2025

            महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर

            Must read

            जांजगीर- चांपा। पीड़िता दिनांक 03.07.2024 को अपने घर में अकेली थी तभी आरोपी निकेश कश्यप द्वारा अकलेपन का फायदा उठाकर घुसकर बेईज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा, पीड़िता आवाज लगाई तो आरोपी कोलाबाडी तरफ से भाग कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 267/24 धारा 333, 74 बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

            महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी हेतु विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया। इसी क्रम में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। दौरान विवेचना दिनांक 07.08.2024 को घेराबंदी कर आरोपी निकेश कश्यप को पकडा गया। जिसको घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जिसके द्वारा घटना घटित एवं जुर्म करना स्वीकार किए जाने से दिनांक 07.08.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

            उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, ASI प्रमोद महार, आरक्षक तेरस साहू, लीलाराम साहू, महिला आरक्षक सरोजनी कटकवार थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article