मनेंद्रगढ़/ 13 अप्रैल 2024/ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदानप्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिले भर में विभिन्न विभागों के माध्यम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सरगुजा संभाग के आयुक्त जी. आर. चुरेन्द्र एक दिवसीय प्रवास पर जिला मनेंद्रगढ़/चिरमिरी/भरतपुर पहुंचे।
संभागायुक्त ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में नियुक्त्त जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलायी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास द्वारा लोगों की आवाज बेहतर भारत के लिए वोट करें‚ रंगोली का अवलोकन किया।