Friday, September 20, 2024

        कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्या,त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को किया निर्देश

        Must read

        कलेक्टर जनदर्शन में 17 आवेदन हुए प्राप्त

        एमसीबी/30 जुलाई 2024/ कलेक्टर डी.राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए।
        जनदर्शन में आवेदक हिमांशी उपाध्याय निवासी मनेंद्रगढ़ ने पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए केंद्र सरकार द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा प्रेरणा उत्सव में चयन के उपरांत नाम हटाने के संबंध में, दिनेश साहू निवासी मनवारी ने भूमि के संबंध में, विजेंद्रनाथ कुशवाहा निवासी घटई भूमि के सम्बन्ध में, छात्रपाल सिंह निवासी जामडांड साल्ही ने दिये गये पुराना कब्जा के अधिकार से वन अधिकार का पट्टा सरकारी नियमानुसार के संबंध में, नारायण प्रसाद केशरवानी निवासी खड़गंवा वर्ष 2018-19 में हुए पंचायत चुनाव का जनपद पंचायत खड़गंवा के द्वारा क्रय की गई सामग्री का भुगतान कराये जाने के संबंध में, कृष्णा शांडिल्य निवासी सोनवर्षा बारदाने की राशि एवं उचित मूल्य दुकान का प्रभार दिलाये जाने के संबंध में, नबील खान निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, निरंजन निवासी सेंधा सेटलमेंट बोनस का पैसा बैंक द्वारा न दिये जाने पर शिकायत दर्ज करने के संबंध में, रामाज्ञा विश्वकर्मा निवासी केल्हारी सील किये गये दुकान को खोले जाने के संबंध में, देवसिंह निवासी खड़गंवा ने पट्टा निरस्त करने के संबंध में, शाहीना फिरदौस निवासी मनेंद्रगढ़ मानव अधिकार की रक्षा के संबंध में, अंकुर प्रताप सिंह निवासी जनकपुर में पदस्थ चिकित्सक का अटैचमेंट खत्म करने के संबंध में, सुन्दर साय निवासी मुसरा भूमि के संबंध में, राम प्रकाश निवासी नवेरी ने पट्टा निरस्त किये जाने के संबंध में, राजेंद्र कुमार जैन निवासी मनेंद्रगढ़ ने भूमि के संबंध में, अंजू पाल निवासी चिरमिरी शिक्षा लोन की पूरी राशि प्राप्ति के संबंध में, राधा कांत मल्लिक निवासी मनेंद्रगढ़ ने भूमि के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article