गरियाबंद 22 मार्च 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मल्टी मीडिया कैम्पेन के लिए लोगो एवं टेग लाईन चुनाव का पर्व देश का गर्व लॉच किया गया है। इस संबंध में लोगो एवं टेग लाईन को सभी उपलब्ध माध्यमों एवं चैनलों के माध्यम से व्यापक रूप से लोकप्रिय बनाने निर्देश दिये गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी रीता यादव तथा जिले के सभी विभाग प्रमुखां को पत्र प्रेषित कर कहा कि चुनाव का पर्व सभी मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण होता है। उनके एक-एक मत बहुमूल्य होता है। यह अवसर 5 वर्षो में एक बार आता है, इसके लिए हमें गौरवान्वित होते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने जिले के सभी सोशल मीडिया हेण्डल, व्हाट्सप ग्रुप, वेबसाइट सरकारी कार्यालयों में विभाग द्वारा व्यपारिक वस्तुओं, प्रस्तुतियों एवं अन्य चुनाव संबंधी सामग्री, प्रदर्शनों के लिए अपील किया है। साथ ही सभी क्रिएटिव,टीवी, प्रिन्ट, विज्ञापन, पोस्टर बैनर, रेडियो, स्पॉट इत्यादि में उपयोग करें। जिला आइकॉनों को उनके सभी सोशल मीडिया हेण्डल पर नामित हैशटैग चुनाव का पर्व देश का गर्व का उपयोग करके रचनात्मक सामग्री साझा/पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करें।