Sunday, February 9, 2025

          नाबालिक को चाकू मारकर घायल करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

          Must read

          कोरबा ।कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी बल्ली कुआं के पास निलेश दास उर्फ कालू 19 वर्ष जो बुधवार शाम 7:30 बजे नशे की हालत में पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिक युवती को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

          जानकारी के मुताबिक हमला के दौरान खुद को बचाते हुए युवती ने चीख-पुकार मचाई l इस घटना की सूचना पर आस पड़ोस के लोगों ने युवती को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और पुलिस को इस घटना की सूचना दिया गयाl

          जानकारी के मुताबिक युवक और नाबालिक के बीच प्रेम संबंध है किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई जिससे नशेड़ी युवक ने गुस्से में आकर 8 से 10 बार युवती के ऊपर चाकू से हमला किया।

          घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी एम.बी. पटेल के द्वारा अपने मातहत कर्मचारी के द्वारा प्रकरण के आरोपी को तलब कर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया है। जिसे विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article