Saturday, April 26, 2025

        पत्रकार के परिवार में 3 की हत्या,शोक के साथ सनसनी

        Must read

          सूरजपुर। सूरजपुर में दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में जमीन विवाद को लेकर पत्रकार के परिवार पर हमला किया गया है। पत्रकार के मां, पिता और भाई की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने ही कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है।

          जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 लोग पहुंच गए। इस दौरान खेती करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गई। दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर मौत हो गई। वहीं, माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article