Saturday, September 14, 2024

        चौकी मोरगा पुलिस के द्वारा अलग अलग मामले के दो नाबालिग बालिकाओ को रिपोर्ट के दूसरे दिन किया दस्तयाब

        Must read

        01 नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

        01 नाबालिग बालिका से अनाचार करने वाले विधि विरुद्ध बालक को 24 घण्टे के भीतर निरूद्ध कर किया गया किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश

        कोरबा। चौकी मोरगा क्षेत्रांतर्गत अलग अलग दो मामले के प्रार्थी चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज करायें कि उनके नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चौकी मोरगा थाना बांगो में पृथक पृथक अपराध कमांक 0/2024 धारा 137 (2), बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अति०पु० अधीक्षक नेहा वर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर तथा थाना प्रभारी बांगो लक्ष्मण खुंटे को घटना के बारे में अवगत कराया गया उनके मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरी० नवीन पटेल के नेतृत्व में हमराह स्टाफ मोरगा के द्वारा आरोपियों की धर पकड़ के लिए रवाना हुए पुलिस के द्वारा 24 घण्टे के भीतर दोनो मामले के अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब किया गया एवं एक प्रकरण के आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा पिता लालजी शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन माचाडोली थाना बांगो जिला कोरबा (छ०ग०) एवं विधि विरूद्ध बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया एवं विधि विरूद्ध बालक को संप्रेक्षण गृह कोरबा में दाखिल किया गया है।

        उक्त मामले में उप निरी० नवीन पटेल, स०उ०नि० समेदास खाण्डेकर, प्रआर0 268 बलदेव सिंह, प्रआर0 417 सुरेश मणि सोनवानी, आर0 455 देवेन्द्र पैकरा, आर0 641 सरजीत सिंह, आर० 63 महिपाल सिंह, आर0 126 प्रशांत भास्कर का सराहनीय भूमिका रही।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article