Tuesday, November 11, 2025

            मानकेश्वरी मंदिर मेला में फरसा लहराते दो युवक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट कार्रवाई कर भेजा जेल

            Must read

              रायगढ़, 8 अक्टूबर। चक्रधरनगर पुलिस ने 7 अक्टूबर मंगलवार शाम मानकेश्वरी मंदिर के मेला स्थल (जामगांव) में धारदार हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी फरसा लहराते हुए लोगों को भयभीत कर रहे थे, जिन पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया है।

              मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक गेंदलाल साहू को सूचना मिली कि मानकेश्वरी मंदिर के मेला में दो युवक फरसा लेकर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में हाथ में फरसा लिए युवक ने अपना नाम पुरोहित चौहान पिता सालिकराम चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी जामगांव कोलाईबहाल थाना चक्रधरनगर बताया, जबकि उसका साथी संजू मिर्धा पिता ईश्वर मिर्धा उम्र 25 वर्ष निवासी सराईपाली थाना चक्रधरनगर का होना स्वीकार किया। मौके पर मौजूद गवाहों ने भी पुष्टि की कि दोनों युवक फरसा लहराते हुए लोगों को धमका रहे थे।

              पुलिस ने पुरोहित चौहान के कब्जे से लोहे का धारदार फरसा जब्त किया और दोनों के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है।
              कार्रवाई उप निरीक्षक गेंदलाल साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक अभय यादव और चंद्र कुमार बंजारे की टीम ने की।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article