Friday, January 17, 2025

        उदयनिधि स्टालिन ने मोदी को 28 पैसा पीएम कहा:बोले- राज्य 1 रुपया टैक्स देता है और केंद्र 28 पैसे लौटाता है

        Must read

        तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार (23 मार्च) को पीएम मोदी पर राज्य सरकार को फंड एलोकेट करने में भेदभाव का आरोप लगाया।

        स्टालिन ने कहा- अब हमें पीएम मोदी को 28 पैसा पीएम बुलाना चाहिए। तमिलनाडु केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में अगर 1 रुपया देता हो तो केंद्र हमें 28 पैसे ही लौटाता है, जबकि भाजपा शासित राज्यों में इससे कहीं ज्यादा फंड दिया जाता है।

        स्टालिन ने केंद्र पर फंड को लेकर भेदभाव के आरोप रामनाथपुरम और थेनी में अलग-अलग रैलियों के दौरान लगाए। इसके अलावा उन्होंने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लेकर कहा कि केंद्र की ये नीति राज्य के बच्चों के फ्यूचर को बर्बाद कर देगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article