Friday, April 25, 2025

        1 मई से ATM से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा,इतने रुपये बढ़ सकता है चार्ज

        Must read

          अब एटीएम से पैसा निकालना महंगा होने वाला है। अगर आप भी कैश के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अभी एक लिमिट तक आप एटीएम से पैसे फ्री में ही निकाल सकते हैं। लेकिन लिमिट के बाद आपको चार्ज देना पड़ता है। 1 मई से यहीं चार्ज बढ़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो आपको एटीएम से कैश निकालना और महंगा पड़ जाएगा।

           नई दिल्ली। अक्सर हम कैश निकालने के लिए एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि एटीएम के जरिए आप 24×7 कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। मौजूदा वक्त में, एटीएम से कैश निकालने पर एक लिमिट तक आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है।

          लेकिन लिमिट पूरी होने के बाद आपके अकाउंट से एक निश्चित चार्ज काटा जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब यहीं चार्ज बढ़ने वाला है। 1 मई 2025 से एटीएम से कैश निकालने पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाया जा सकता है। इस तरह से अब आपको एटीएम से कैश निकालना और भी महंगा पड़ सकता है।

          मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुल्क बढ़ाने का ये फैसला एटीएम ऑपरेशन कॉस्ट को देखकर लिया गया है।

          एटीएम से कैश निकालने पर कितना बढ़ेगा शुल्क?

          मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये बदलाव देश की केंद्रीय बैंक,आरबीआई और एनपीसीआई (national payments corporation of india) दोनों ने मिलकर किया है। इस बदलाव के तहत 1 मई 2025 से एटीएम मशीन से कैश निकालने पर लगने वाला चार्ज बढ़ सकता है।अभी हमें कैश निकालने पर 17 रुपये चार्ज देना होता है, जिससे 1 मई से बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया जाएगा। इसके अलावा गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन जैसे मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस चेक के लिए भी अभी 6 रुपये चार्ज लगता है, जिसे बढ़ाकर 7 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया जाएगा।

          कितनी बार कर सकते है मुफ्त ट्रांजेक्शन?

          देश की केंद्रीय बैंक, आरबीआई के अनुसार सभी ग्राहक एक तय लिमिट तक ही फ्री में पैसा निकाल सकते हैं। मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरू) में हर महीने व्यक्ति तीन ट्रांजेक्शन शुल्क फ्री कर सकता है।

          क्या होता है ATM Interchange fees?

          सभी ग्राहक एक लिमिट तक एटीएम से कैश फ्री में निकाल सकते हैं। लेकिन लिमिट पूरी होने के बाद आपको इंटरचेंज फीस देनी होती है। इंटरचेंज फीस वहीं है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को उसके ग्राहकों द्वारा एटीएम इस्तेमाल करने पर देता है।लिमिट पूरी होने पर यहीं चार्ज बैंक अपने ग्राहकों से शुल्क के नाम पर लेता है। अभी ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों से लगभग 17 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज ले रहे हैं।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article