Wednesday, March 26, 2025

            पलायन हुए श्रमिकों से घर आजा संगी कार्यक्रम के तहत मतदान की अपील

            Must read

            18 हजार से अधिक पलायन किए गए श्रमिकों से फोन, वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर किया गया मतदान के लिए जागरूक

            जांजगीर-चाम्पा 24 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशानुसार घर आजा संगी कार्यक्रम के तहत पलायन हुए श्रमिकों से वीडियो कॉल के माध्यम से मतदान दिवस पर अपने गांव या शहर आकर मतदान करने की अपील की जा रही है। कार्यक्रम के तहत जिले के बीएलओ, ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा पलायन हुए श्रमिकों के रिश्तेदारों से संपर्क कर उन्हें फोन, वीडियो कॉल के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आने वाले 07 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में जिले से पलायन हुए श्रमिकों को मतदान के लिए प्रेरित करना है।

            उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि अभी तक जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा के 4874, विधानसभा क्षेत्र 34-जांजगीर चाम्पा के 4839, विधानसभा क्षेत्र 38 पामगढ़ के 4618, विधानसभा क्षेत्र 35 सक्ती (आंशिक) के 2121 एवं विधानसभा क्षेत्र 37 जैजैपुर (आंशिक) के 2052 इस प्रकार अभी तक कुल 18504 पलायन किए गए श्रमिकों से संपर्क किया गया है, और शेष श्रमिकों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। इन श्रमिकों को मतदान दिवस की जानकारी दी जा रही है और उन्हें मतदान अवश्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। घर आजा संगी कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, पलायन हुए श्रमिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने और चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article