Friday, September 20, 2024

        शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

        Must read

        21 अगस्त तक किए जा सकते है आवेदन

        जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत विकासखंड नवागढ़ के शा.उ.मू. दुकान, नवागढ़ दुकान आई.डी. 541012034, शा.उ.मू. दुकान बोड़सरा दुकान आईडी 542001020, शा.उ.मू. दुकान पीथमपुर दुकान आईडी 542001012, शा.उ.मू. दुकान तेन्दुभांठा दुकान आईडी 542001067 में के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालनकर्ता रिक्त होने के फलस्वरूप उक्त ग्राम पंचायतों के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित गए हैं।

        अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर ने बताया कि उक्त संबंधित ग्राम पंचायत के महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। अतः उक्त ग्राम पंचायत से संबंधित समस्त स्व सहायता समूह, से०सह० समिति आदि को सूचित किया जाता है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान प्राप्त करने हेतु इच्छुक संस्था, समूह निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ-साथ संलग्नक के रूप में संस्था, समूह का पंजीयन प्रमाण पत्र, वर्तमान माह से विगत एक वर्ष के बैंक खाता स्टेटमेंट की छायाप्रति, संस्था, समूह के प्रस्ताव की छायाप्रति, संस्था के के साथ 21 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर में प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के पश्चात प्रस्तुत आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर से संपर्क किया जा सकता है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article