Friday, September 20, 2024

        कोचिंग संस्थान में छात्रों की मौत मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, अब तक 7 गिरफ्तार

        Must read

        नई दिल्ली,29 जुलाई। देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान में तीन छात्रों की मौत ने सभी को झकझोर के रख दिया है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र कोचिंग के बेसमेंट में थे जहां अचानक से पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हादसे में कुल गिरफ्तारी की संख्या 7 पहुंच गई है।

        राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में बाढ़ मामले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बेसमेंट का मालिक और एक व्यक्ति शामिल है जिसने वो गाड़ी चलाई थी जिससे कोचिंग के गेट को नुकसान पहुंचा था। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हम इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article