Wednesday, September 11, 2024

        अध्यापन में सुधार के साथ स्कूलों में शैक्षणिक माहौल विकसित करें-कलेक्टर

        Must read


        अतिशेष शिक्षकों का समायोजन और शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में अतिथि शिक्षक नियुक्त करने के संबंध में दिए निर्देश


        कमजोर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु नवीन कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश,कलेक्टर ने ली स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक


        कोरबा/ 13 जुलाई 2024/कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक की उपस्थिति में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जिले में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने कहा।
        बैठक में कलेक्टर ने 15 अगस्त 2024 से विधानसभा क्षेत्र कोरबा के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला तथा आकांक्षी विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु पायलट प्रोजेक्ट के तहत सुबह का नाश्ता प्रदान करने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने जिले के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के शिक्षक विहीन एकल शिक्षकीय विद्यालय में अतिशेष शिक्षकों को समायोजित करने का निर्देश देते हुए शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय विद्यालयों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध योग्यताधारी व्यक्तियों को अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य कराए जाने हेतु मांग सूची उपलब्ध कराने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दिए।
        कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में संचालित शासकीय संस्थाओं के भवन, किचन शेड, शौचालय इत्यादि की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिले के परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु केंद्रीय परीक्षा पद्धति अपनाते हुए जिले के समस्त विद्यालय हेतु पाठ्यक्रम निर्धारित कर नियत समय पर त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त कक्षा 10वीं एवं 12वीं के कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा के पूर्व शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु नवीन कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  संबित मिश्रा, आयुक्त नगर पालिक निगम  प्रतिष्ठा ममगई, जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय, जिला मिशन समन्वयक  मनोज पाण्डेय, सहायक जिला परियोजना अधिकारी,, एपीसी तथा सभी विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article