बिलासपुर।आज दिनांक 24/7/24 को डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बगदेवा में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसमे कुछ घर पानी में डूब गये हैं और कुछ लोग अंदर फँसे हुए हैं। सूचना मिलते ही त्वरित डायल 112 और थाना प्रभारी रतनपुर अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे और बाढ़ में फँसे कौशल्या पोर्ते के परिवार की 2 वृद्ध महिला एवं 3 वर्षीय शिशु समेत परिवार को जान की परवाह न करते हुए आरक्षक 1328 बसंत दास मानिकपुरी द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इतना ही नहीं उनके घर का समान को भी बाहर निकाला।आरक्षक का इस उल्लेखनीय कार्य की खूब सराहना हो रही है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भी आरक्षक का इस साहसिक और अनुकरणीय कार्य के लिए शाबासी दिया है।