Friday, April 25, 2025

        जिला स्तरीय आबकारी नियंत्रण कक्ष स्थापित

        Must read

                दूरभाष क्रमांक – 07817-296371

          जांजगीर-चांपा 27 जनवरी 2025।आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तर पर आबकारी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
          सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिला स्तरीय आबकारी नियंत्रण कक्ष वार्ड क्रमांक 08, हाई स्कूल ग्राउण्ड जांजगीर के बगल में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07817-296371 है। आम जनता उक्त नंबर पर संपर्क कर मदिरा एवं मदिरा दुकान से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article