सीएससी सेंटर पामगढ़ एवं अकलतरा में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
15 दिन में 1 लाख 15 हजार से अधिक नागरिकों ने भरा मतदाता संकल्प पत्र
जांजगीर – चांपा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शिवरीनाराण के महानदी त्रिवेणी संगम के तट पर महिलाओं, आम नागरिकों ग्रामीणों सहित स्व सहायता समुह की महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने शतप्रतिशत मतदाल की शपथ ली।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – अकलतरा में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मतदान करने हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव में लोकतांत्रिक परंपराओ और स्वतंत्रत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने एवं भय के बिना जाति धर्म सम्प्रदाय भाषा के कोई प्रलोभन के बिना मतदान करने शपथ दिलाई गई। इसके अलावा जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत बिर्रा, ग्राम पंचायत चोरिया जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम परसाही बाना, नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम रिंगनी में महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में स्व सहायता समुह की महिलांए रंगोली बनाकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही हाथों में मेहंदी लगाकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील नागरिकों से की जा रही है।
नागरिकों ने 15 दिन में 1 लाख 15 हजार से अधिक ने भरा मतदाता संकल्प पत्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता एवं स्वीप गतिविधियों के तहत ऑनलाइन मतदाता संकल्प पत्र पोर्टल का शुभारंभ किया गया था। शुभारंभ होने के पश्चात से आज पर्यन्त तक 1 लाख 15 हजार से अधिक नागरिकों ने मतदाता संकल्प पत्र भरा है। मतदाता संकल्प पत्र https://sveepjanjgirchampa.com पर जाकर शपथ लेते हुए डाउनलोड कर सकते