Sunday, September 8, 2024

        जन समस्या निवारण शिविर में स्कूली बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

        Must read

        एमसीबी/26 जुलाई 2024/ विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत अक्तवार में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों की जन समस्याओं का समाधान के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

        इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में बदलते मौसम और मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के खून की जांच भी की गई। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क के निर्माण को महत्वपूर्ण मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की संपूर्ण जांच की। वही कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने शिविर स्थल पर आंगनवाड़ी, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति सजग रहने और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article