Monday, December 2, 2024

        लोक शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर रैली, जुलूस आदि पर ड्रोन के माध्यम से प्रशासन रखेगा निगरानी

        Must read

        अंबिकापुर। लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में लोकशांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर मापदंड का पालन किया जा रहा है। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, इसी कड़ी में आगामी दिनों में होने वाली सभी तरह की रैली, जुलूस, शोभायात्रा और सभा में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी। भीड़-भाड़ वाले आयोजनों में आसामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह से अशांति फैलाने के प्रयास पर सूक्ष्म निगरानी रखने प्रशासन द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। कलेक्टर विलास भोसकर एवं एसपी विजय अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी कर ली गई है। साथ ही राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी इसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article