Saturday, December 14, 2024

        12 अगस्त को नशा मुक्ति के लिए शपथ एवं विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

        Must read

        जांजगीर चांपा 9 अगस्त 2024/ भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा “नशामुक्त भारत अभियान” (NMBA) के तहत 12 अगस्त 2024 को प्रातः 9:00 बजे मादक द्रव्यों के खिलाफ देशव्यापी सामूहिक शपथ समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसके अनुक्रम में जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वैच्छिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थानों में “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर शपथ ग्रहण, रैली, नुक्कड, नाटक, सेमीनार, कार्यशाला एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभगियों द्वारा (NMBA APP) में व वेबसाइट (https://nmba.dosje.gov.in/content/take-a-pledge) में अपना डाटा प्रविष्ठि कर प्रमाण पत्र कर सकेगें।

        नशा मुक्त भारत अभियान में युवाओं को जोड़ने एवं उनके उर्जाओं का सदुपयोग करने तथा मद्यपान एवं धुम्रपान के दुष्प्रभाव को बताने के लिये आज जिला ग्रंथालय जांजगीर में विभिन्न परिक्षाओ के लिये तैयारी कर रहे युवाओं के लिये संक्षिप्त सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को प्रेरित करते हुऐ टीपी भावे, उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा कहा गया कि, नशा वह दीमक है, जो जीवित व्यक्ति को अंदर ही अंदर खोखला कर देती है। नशापान से असाध्य रोग होते है, तथा आये दिन होने वाले सडक दुर्घटना, व्यभिचार, हत्या, पारिवारिक विघटन एवं अन्य अप्रिय घटना का मुल कारण नशापान होता है। अतः हमें नशापान से दूर रहना चाहिये एवं देशहित में अपने क्षमतानुसार नशा मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करना चाहिये। कार्यक्रम के अतं में नशामुक्ति के शपथ एवं नशा उन्मुलन के पक्ष में शासकीय बहुदिव्यांग विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया । उक्त कार्यक्रम में ग्रंथपाल अनिल यादव एवं विद्यालय के अधीक्षक सुमन शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article