रायपुर,कोरबा।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवसृजन मंच की ओर से दिनांक 6 मार्च दिन गुरुवार को रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महतारी सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम में प्रीति स्वर्णकार को राजनीतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे उपस्थित रही ।कार्यक्रम नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह छाबड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 61 मातृ शक्तियों को महतारी सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा ,विधि, साहित्य, चिकित्सा, खेल, समाजसेवा, कला, पत्रकारिता, फैशन और राजनीति जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए महिलाओं के योगदान को सराहा गया।
महिलाओं को पारंपरिक रुपया माला और महतारी सम्मान से सम्मानित किया गया।
