30 जुलाई तक करा सकते है पंजीयन
जांजगीर-चांपा 01 जुलाई 2024/ भारतीय सेना में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलो के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होने की संभावना है। इस जिले के युवाओं को अग्निवीर भर्ती में अंधिक से अधिक संख्या में लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य से निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। अतः अग्निवीर भर्ती हेतु ली गई ऑनलाईन परीक्षा में उत्तीर्ण युवा जो निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण में शामिल होना चाहते है वे अपना पंजीयन 30 जुलाई 2024 तक जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में उपस्थित होकर करा सकते है।