Saturday, October 5, 2024

        विश्व चिकित्सक दिवस: जिला चिकित्साल में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

        Must read

        कलेक्टर ने किया चिकित्सकों एवं रक्तदाताओं का सम्मान

        जांजगीर-चांपा 01 जुलाई 2024/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला रेडक्रॉस सोसयटीआकाश छिकारा के निर्देशन में आज विश्व चिकित्सक दिवस ( वर्ल्ड डॉक्टर्स डे ) के अवसर पर जिला चिकित्सालय - जांजगीर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

        कलेक्टर श्री छिकारा ने शिविर का अवलोकन किया एवं चिकित्सकों सहित रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण किया। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 37 यूनिट रक्तदान किया गया। स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार जगत सहित जिला चिकित्सालय डॉक्टर्स एवं स्टाफ उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article