कोरबा :-जिले में साउथ ईस्टर्नकोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा क्षेत्र के अंतर्गत निगरानी के लिए लगाया एक ड्रोन आज सुबह 6 बजे गायब हो गया। सीआईएसएफ ने इसकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। 6 घंटे की मशक्कत के बाद इस ड्रोन को 150 टन डंपर सैड के पास क्षतिग्रस्त स्थिति में बरामद कर लिया गया है।
सीआईएसएफ के क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि ड्रोन के बारे में सूचना देने के लिए हमने इनाम की घोषणा भी की थी और इससे पहले ही हमारे प्रयासों से ड्रोन को रिकवर कर लिया गया।